उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के मंत्री बोले, राहुल गांधी राजस्थान देखें... यहां की चिंता न करें - UP news

उत्तर प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री महेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में बैठक की. इस दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. हाथरस कांड पर उन्होंने कहा कि जांच सीबीआई को सौंपी गई है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

Mathura news
Mathura news

By

Published : Oct 6, 2020, 1:30 PM IST

मथुरा:नगर विकास राज्य मंत्री महेश कुमार ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए उनके सामने उत्पन्न हो रही समस्याओं से मंत्री जी को अवगत कराया.

'यूपी की चिंता न करें राहुल गांधी'

नगर विकास राज्यमंत्री ने हाथरस कांड पर बोलते हुए कहा कि जांच सीबीआई को सौंप दी गई है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे. उनके आधार पर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. राहुल गांधी अपने राजस्थान को देखें, यहां की चिंता ना करें. जब उनसे पूछा गया कि रात को इस तरह से शव को जला देना क्या उचित था, तो उन्होंने कहा कि सारे तथ्यों को सामने लाया जा रहा है. किसकी कहां चूक हुई, वह देखा जा रहा है.

राहुल गांधी पर बोलते हुए महेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी यहां की बात करते हैं. वह अपने राजस्थान में नहीं देखते वहां पर कई कई घटनाएं हुई हैं. वह वहां की चिंता नहीं करते यहां की चिंता करते हैं. पुलिस मुठभेड़ के दौरान यूपी में 125 बदमाश मारे जा चुके हैं. ढेर सारे बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं. इस शासन में किसी के लिए रियायत नहीं है. पहले समाजवादी पार्टी के जमाने में पुलिस पर बदमाश आक्रमण करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details