मथुराः शहर के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बामुरी गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मथुरा: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौत - mathura accident news
मथुरा जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी. घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बामुरी की है .जहां मृतक युवक आवारा पशुओं को अपने खेत पर लेकर जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन से टक्कर मारने वाले व्यक्ति ने घायल व्यक्ति को उसके घर पहुंचाया है. वाहन से टक्कर मारने वाला व्यक्ति घायल को उसके घर पहुंचाने गया था. घायल व्यक्ति के घर पर कोई परिजन न मिलने पर युवक घायल को उसके घर छोड़कर चला गया.
परिजनों की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस
परिजनों को जानकारी मिलते ही उन्होंने घायल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की जांच में जुट गई.