मथुराःजिले के गांव सचोली में बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने 8 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि विपक्षियों को पता चल चुका है कि आगामी चुनावों में उनका कुछ नहीं होने वाला है, इसलिए वह हताश होकर बयानबाजी कर रहे हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा है, उसी तरह से मथुरा में भी भव्य कृष्ण मंदिर बना चाहिए. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जाटों की स्थिति पहले भी ठीक थी और अभी भी ठीक है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बलियान ने कहा कि यह उनकी हताशा का परिणाम है. आगामी विधानसभा चुनाव में सपा और लोकदल के गठबंधन पर जाटों की स्थिति पर मंत्री ने कहा कि हमारी स्थिति ठीक रहेगी, पहले भी ठीक रही और आगे भी ठीक रहेगी. वैसे तो जनता तय करेगी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी.
इसे भी पढ़ें-स्वैग वाली दुल्हनिया: स्कूटी पर दूल्हे को बैठाकर दुल्हन ने मारी एंट्री
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने आवारा पशुओं के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'इससे तो मैं भी परेशान हूं, यह एक समस्या है. जिसका हल पूरी तरह से नहीं हो पाया है.' संजीव बालियान ने कहा कि शाही ईदगाह और श्रीकृष्णजन्म भूमि पर कोर्ट फैसला करेगा. उन्होंने कहा कि यहां पर भी कुछ ऐसी योजनाएं आएं, जिससे श्रीकृष्ण का भी भव्य मंदिर बने.