उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष - मथुरा पुलिस

मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के नगला चंद्रभान में जमीनी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लोगों को लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज जांच में जुट गई है.

फरह थाना
फरह थाना

By

Published : Feb 20, 2021, 5:23 PM IST

मथुरा : जिले के फरह थाना क्षेत्र के नगला चंद्रभान में जमीनी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. इस घटना में एक पक्ष के 3 लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

घायल व्यक्ति

क्या है पूरा मामला-

मिली जानकारी के अनुसार, नगला चंद्रभान का रहने वाला मोनू और उसके ताऊ के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. दिन दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी हो जाती है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि शुक्रवार की देर शाम भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी. जिसके बाद मोनू के घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले ताऊ, उनके लड़के और अन्य परिजनों ने मोनू, उसकी पत्नी ज्योति और मां विमला को लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details