उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत, दो की मौत - मथुरा सड़क हादसे में दो की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. कार में सात लोग सवार थे, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

etv bharat
मथुरा सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Feb 2, 2020, 6:32 PM IST

मथुरा: जनपद के छाता कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर आगरा-दिल्ली राजमार्ग दतोना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार सवार लोग गुड़गांव से मथुरा वृंदावन मंदिर दर्शन करने के लिए आ रहे थे.

मथुरा सड़क हादसे में दो की मौत

जानें पूरा मामला

  • छाता कोतवाली क्षेत्र दतोना के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
  • कार सवार सुशांत और चंदन की मौके पर मौत हो गई.
  • हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

गुड़गांव से मथुरा वृंदावन मंदिर दर्शन करने के लिए आ रहे थे. छाता कोतवाली दतोना गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है. कार में एक बच्ची समेत सात लोग मौजूद थे.
अमित, घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details