मथुराः जिले की थाना बलदेव पुलिस और एसओजी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर की सूचना पर दस-दस हजार के इनामी दो बदमाश हत्थे चढ़ गए. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए हत्यारोपी अशोक और शिवम ने अपने अन्य साथियों के साथ वर्ष 2002 में नाली के विवाद में मुकेश नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. सजा होने के बाद आरोपी मुकेश की पत्नी नीरज पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे, जब नीरज राजीनामा के लिए नहीं मानी तो आरोपियों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद हत्यारोपी फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना बलदेव पुलिस और एसओजी की टीम की ओर से संयुक्त ऑपरेशन में दस-दस हजार के दो इनामी जिनका नाम अशोक और शिवम हैं, उनको गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 2002 में मुकेश नाम के शख्स की हत्या के ये अभियुक्त थे. इनको सजा हुई थी. ये आरोपी मुकेश की पत्नी नीरज पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे, जब नीरज ने इनकी बात को नहीं मानी तो इन लोगों ने नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी.