मथुरा:वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंसीवाला में एक बाइक डिवाइडर से जा टकराई. इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मथुरा: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल - सड़क हादसे में दो की मौत
मथुरा में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
मंगलवार को एक तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों की पहचान 60 वर्षीय देवराज और उनके भतीजे राजेंद्र के रूप में की है. वहीं तीसरे घायल युवक का नाम सुखमन बताया जा रहा है.