उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी की शादी करके वापस लौट रहा था परिवार, तेज रफ्तार ने मातम में बदली खुशियां

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज नोएडा में चल रहा है.

मथुरा
मथुरा

By

Published : Jun 22, 2021, 8:34 AM IST

मथुरा:जिले में सोमवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. घायलों का उपचार चल रहा है.

हादसे में मां बेटे की मौत

बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 129 पर तेज रफ्तार कार (डीएल 8 सी4170 डब्लू) डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में सवार संतोष देवी (60) वर्ष और उनके पुत्र अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, पिता रमेश हंस और पुत्री हीना गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद पुलिस को कार से 2 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के सामान मिले हैं.

इसे भी पढ़ें:पद्मश्री फेडरिक इरिना बूर्निंग ने लगाई न्याय की गुहार, मिल रही है जान से मारने की धमकी

बेटी की शादी करके लौट रहा था परिवार
रमेश हंस का परिवार आगरा में 20 जून को अपनी बेटी की शादी करने के बाद सोमवार की देर शाम आगरा से वापस दिल्ली लौट रहा था, तभी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और ये हादसा हो गया. घायलों का इलाज जेपी हॉस्पिटल नोएडा में चल रहा है.

'सोमवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मां बेटे की मौके पर मौत हो गई. पिता और पुत्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. गाड़ी में कुछ सामान भी बरामद हुआ है. परिवार अपनी पुत्री की आगरा में शादी करके वापस दिल्ली लौट आया था, तभी सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक परिवार दिल्ली का रहने वाला है'

--नरेंद्र यादव, बलदेव थानाध्यक्ष




ABOUT THE AUTHOR

...view details