मथुरा :थाना कोतवाली क्षेत्र के चौकी कृष्णा नगर इलाके में महोली रोड पर 17 मई को हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 हजार की नकदी व अवैध असलहा भी बरामद कर लिया गया है.
लूट के तीन आरोपियों को मथुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा में चौकी कृष्णा नगर पुलिस और स्वाट टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बीती 17 मई को 50 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
मथुरा में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
चेकिंग अभियान चला किया गिरफ्तार
- चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र के महोली रोड पर अभियुक्तों ने पचास हजार की लूट को अंजाम दिया था.
- घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एक अभियुक्त को मौके से ही पकड़ लिया गया था, जबकि तीन शातिर मौके से भागने में कामयाब रहे.
- इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
- इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर चौकी कृष्णा नगर पुलिस और स्वाट टीम ने 3 अभियुक्तों को एसबीआई बैंक के पास शोंख रोड से गिरफ्तार कर लिया है.
'पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए 50 हजार में से10 हजार की नकदी व अवैध असलहा भी बरामद कर लिया गया है. अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है'.
- राजेश कुमार, एसपी सिटी