उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः ट्रक ने 12 वर्षीय छात्रा को रौंदा, मौत

यूपी के मथुरा में गांव नरहोली में एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 12 वर्षीया एक छात्रा की मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ. जब छात्रा स्कूल जाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थी.

ट्रक ने 12 वर्षीय छात्रा को रौंदा.

By

Published : Oct 1, 2019, 8:05 AM IST

मथुराःहाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नरहोली में उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिस समय गांव की ही 12 वर्षीय छात्रा सिमरन स्कूल जाने के लिए तैयार होकर सड़क किनारे खड़ी थी. तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने मासूम को टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.

ट्रक ने 12 वर्षीय छात्रा को रौंदा.

पढ़ें-मथुरा: महंगाई के विरोध में ऐसा अनोखा प्रदर्शन कभी नहीं देखा होगा

स्कूल जाने के लिए खड़ी थी सड़क के किनारे

  • हादसा गांव नरहोली का है.
  • यहां एक सड़क हादसे में 12 वर्षीय छात्रा सिमरन की मौत हो गई.
  • बताया जाता है कि छात्रा स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी.
  • तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को टक्कर मार दी.
  • छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
  • पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details