मथुरा:जिले में जानलेवा नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन लागू कर दिया है. ऐसे में गरीब, असहाय मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं ऐसे में समाजसेवी ,साधु संत, स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर ऐसे लोगों की सहायता कर उनका सहारा बन रही है. इसी क्रम में साधु-संतों ने गुरुवार को वृंदावन में 100 ब्राह्मण परिवारों को राशन वितरित किया गया, जो अनुष्ठान, पूजा पाठ व कर्मकांड से अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं.
जरूरतमंदों में बांंटा गया राशन
बता दें कि श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट द्वारा गरीब व असहाय वर्ग के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य जरूरतमन्दों को आवश्यकतानुसार राहत प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है. इसी श्रृंखला में गुरुवार को ऐसे 100 ब्राह्मण परिवारों को राशन वितरित किया गया.