चंदौली:शराब तस्करों से साठगांठ के आरोप में एसपी अमित कुमार ने बड़ी विभागीय कार्रवाई की है. तस्करी को बढ़ावा देने में शामिल कंदवा थाने के दो आरक्षियों को निलंबित कर 20 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. इस शराब तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.
कंदवा थाना पहुंचे एसपी
बता दें कि शुक्रवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कंदवा थाने में तैनात आरक्षी और शराब तस्कर की रिकॉर्ड हो गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी अमित कुमार शुक्रवार की रात कंदवा थाना पहुंचे और उन्होंने सभी आरक्षियों से बात कर घटना के संबंध में जानकारी ली.
2 आरक्षी सस्पेंड, 20 लाइन हाजिर
शराब तस्कर से सांठगांठ में शामिल दो आरक्षियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि 20 आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.