मथुरा: जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र में भरतपुर बॉर्डर पर सोमवार देर रात टेंपो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी मृतक मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं.
मथुरा: ट्रक और टेंपो की टक्कर में 6 लोगों की मौत, तीन घायल - मथुरा न्यूज
मथुरा में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. इनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. ये सभी लोग लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश में अपने घर जाने के लिए निकले थे.
थाना हाईवे क्षेत्र में रह रहे मजदूरों को किसी ने सूचना दी कि जाजमपट्टी भरतपुर रोड से मध्यप्रदेश के लिए बस जा रही हैं. तभी 24 मजदूर टेंपो में सवार होकर वहां के लिए निकल गए. जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र भरतपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में टक्कर मारी, जिसमें छह लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मरने वालों में कैलाश, सोबरन, रोशनी, रामसखी, रुचि और लक्ष्मी शामिल हैं.
मृतक के परिजन अखिलेश ने बताया हाईवे थाना क्षेत्र जाजमपट्टी के पास मध्य प्रदेश के लिए बस मिलने की सूचना मिली थी. तभी दो टैंपो में सवार होकर सभी लोग वहां के लिए जा रहे थे. उसी वक्त ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौके पर मौत हो गई है. तीन लोग घायल हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है.