उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: श्रीराम बारात आयोजन की तैयारियां पूरी, प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम - प्रशासन ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मथुरा जिले में रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी. इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय लोगों सहित दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु भी भाग लेते हैं.

एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार सिंह.

By

Published : Sep 29, 2019, 11:58 AM IST

मथुरा:रविवार को भगवान श्री कृष्ण की नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी. श्रीराम लीला सभा के बैनर तले आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों सहित दूरदराज से आने वाले हजारों श्रद्धालु राम बारात में भाग लेते हैं. श्रीराम बारात में दर्जनों की संख्या में विभिन्न प्रकार की झांकियां बारात को भव्यता प्रदान करती हैं. इसके साथ ही कई अखाड़ों के द्वारा भी मां काली के साथ अद्भुत तलवारबाजी का प्रदर्शन किया जाता है.

जानकारी देते एसपी ट्रैफिक बृजेश कुमार सिंह.

प्रशासन ने कसी कमर

  • श्री राम बारात के आयोजन को लेकर रामलीला सभा के पदाधिकारी सभी तैयारियां कर चुके हैं.
  • यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए यातायात विभाग ने भी कमर कस ली है.
  • ट्रैफिक पुलिस द्वारा भारी वाहनों का पूर्णता प्रतिबंध कर डायवर्ट कर दिया गया है.
  • श्रीराम बारात निकलते समय व्यवधान से बचने के लिए डायवर्जन किया गया है.
  • लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी से बचने के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं.
  • प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात किया है.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका से हफ्ते भर बाद लौटे PM मोदी ने लोगों का किया अभिवादन

श्री रामलीला सभा के बैनर तले आयोजित होने वाली श्री राम बारात के मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है, जिससे श्रीराम बारात सुगमता के साथ निकाली जा सके और किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े.
- बृजेश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details