उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: आश्रम प्रबंधक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, संतों में फैला आक्रोश

यूपी के मथुरा के श्री हित आश्रम में 13 सितंबर को हुई युवक की हत्या के आरोप में आश्रम प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसे लेकर संतों में आक्रोश है. वहीं सभी ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे संत.

By

Published : Sep 22, 2019, 9:33 AM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के श्री हित आश्रम में 13 सितंबर को दिल्ली के श्रद्धालु की हत्या के आरोप में आश्रम प्रबंधक और कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसे लेकर संत महंतों में भारी रोष व्याप्त है. धर्म रक्षा संघ के बैनर तले संत महंतों ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.

निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे संत.
क्या है पूरा मामला
  • दिल्ली के रहने वाले राहुल शर्मा 12 सितंबर को वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन के लिए आए थे.
  • वह हर माह अपने गुरु जी से मिलने और बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए आया करते थे.
  • इस दौरान राहुल हित आश्रम में रुक गए थे. लेकिन जब परिजनों ने राहुल को फोन किया तो फोन नहीं उठाया.
  • परिजनों ने मथुरा में रह रहे रिश्तेदारों को फोन किया. रिश्तेदार आश्रम पहुंचे और राहुल से मिलने की बात कही.
  • आश्रमकर्मियों ने रिश्तेदारों से राहुल को नहीं मिलने दिया. रिश्तेदारों को शक हुआ तो पुलिस के पास पहुंचे.
  • पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो संदिग्ध परिस्थितियों में राहुल की मौत हो चुकी थी.
  • पुलिस ने पिता की तहरीर पर आश्रम के कर्मचारियों और प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.
  • इससे नगर के संतों, महंतों में रोष व्याप्त है.


यह भी पढ़ें: गांधी जयंती पर अपने क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे बीजेपी सांसद, 'प्लास्टिक से मुक्ति' मुहिम की होगी शुरुआत

आश्रम प्रबंधक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके विरोध में हम यहां आए हैं. हम सभी ने इस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.
सौरभ गौड़, अध्यक्ष, धर्म रक्षा संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details