सागर (मप्र):आरपीएफ सागर ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस से 22 किलो चांदी और तीन लाख पचास हजार रुपये की नगदी बरामद की है. आरपीएफ ने यह कार्रवाई सागर के मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पर की है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
दरअसल, रेलवे सुरक्षा बल को मुखबिर से सूचना मिली कि गोंडवाना एक्सप्रेस के B4 कोच के 17-18 नंबर बर्थ पर कुछ संदिग्ध लोग यात्रा करते देखे गए हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ में मालखेड़ी रेलवे स्टेशन पर B4 कोच के 17-18 नंबर सीट पर बैठे चार लोगों की तलाशी ली.
22 किलो चांदी हुई बरामद
तलाशी में आरोपियों के पास से 22 किलो चांदी और 3,50,000 रुपये की नगदी बरामद हुई है. आरपीएफ ने चारों संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. चारों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार सभी चारों आरोपी सागर और मथुरा के रहने वाले हैं, जो कि मथुरा से चांदी लेकर लौट रहे थे.