मथुरा: कार्तिक माह में अहोई अष्टमी की मध्यरात्रि को गोवर्धन के राधा कुंड में शाही स्नान किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो भी पत्नी अपने पति के साथ कुंड में स्नान करती हैं तो उसको पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. इस राधा कुंड में दूरदराज से श्रद्धालु स्नान करने आते हैं. इसके चलते जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.
- अहोई अष्टमी के कार्तिक माह 21 अक्टूबर की मध्यरात्रि को गोवर्धन के राधा कुंड में शाही स्नान होता है.
- दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु संतान प्राप्ति के लिए स्नान करने के लिए गोवर्धन पहुंचते हैं.
- सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है.
- गोवर्धन में अहोई अष्टमी पर शाही स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.