उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: 25 हजार रुपये का इनामी लुटेरा गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद - अवैध तमंचा बरामद

उत्तर प्रदेश के मथुरा में 14 फरवरी को लूट की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरे के साथ अवैध तमंचा, कारतूस और 1210 रुपये मिला है. वहीं लूट में शामिल तीन अन्य लुटेरों को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था.

etv  bharat
इनामी लुटेरा गिरफ्तार.

By

Published : Feb 29, 2020, 11:16 AM IST

मथुरा: थाना वृंदावन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वृंदावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को सुनरख तिराहे से गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर 14 फरवरी 2020 को लूट की घटना को अंजाम दिया था. तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

इनामी लुटेरा गिरफ्तार.
25 हजार रुपये का इनामी लूटेरा गिरफ्तारमामला थाना वृंदावन के 14 फरवरी को हुई लूट की घटना का है. इल मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूटेरे बड़ौता रोड चोमुहां के पास तीन साथियों के साथ खड़े है. लूटेरे सिंडिकेट बैंक के एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाला भोजपाल सुनरख तिराहा के पास खड़ा हुआ है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी शातिर लुटेरे को अवैध तमंचा, कारतूस और 1210 रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें-मथुरा: सड़क हादसे में महिला की मौत

सिंडिकेट बैंक के एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंश कुमार ,ताराचंद और बलराम सिंह को पहले ही थाना वृंदावन पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी फरार चल रहा था.

चार लुटेरों ने मिलकर 14 फरवरी 2020 को बड़ौता रोड चोमुहां के पास सिंडिकेट बैंक के एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. एक आरोपी भोजपाल जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था जो फरार चल रहा था. उसे वृंदावन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया, और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
- राधेश्याम राय, एसपी क्राइम

ABOUT THE AUTHOR

...view details