उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: गोली लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत, पत्नी और बेटी घायल - mathura police

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब रिटायर्ड फौजी ने अपनी बेटी और पत्नी में गोली मार दी. सेल्फ डिफेंस में बेटी ने पिता को गोली मार दी, जिसमें पिता की मौत हो गई.

etv bharat
गोली लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत.

By

Published : Feb 11, 2020, 10:41 AM IST

मथुरा:जिले के नौहझील थाना क्षेत्र के मिठोली गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रिटायर्ड फौजी ने अपनी बेटी और पत्नी में गोली मार दी. बताया जा रहा है कि सेल्फ डिफेंस में उसकी बेटी ने पिता को गोली मारी, जिसमें फौजी की मौत हो गई. वहीं पत्नी और बेटी गोली लगने से घायल हो गई हैं. मौके पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतक रिटायर फौजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गोली लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत.

दरअसल, नौहझील थाना क्षेत्र के मिठोली गांव के रहने वाले एक रिटायर्ड फौजी चेतराम के घर में काफी दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था. इसी के चलते रिटायर्ड फौजी ने अपनी बंदूक से पत्नी राजकुमारी और 17 वर्षीय बेटी अलका को गोली मार दी, जिसके बाद घायल अवस्था में बेटी अलका ने सेल्फ डिफेंस में अपने पिता पर गोली चला दी, जिसके उसकी मौत हो गई.

वहीं घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर में बेटी अलका, महिला और पति चेतराम खून से लथपथ पड़े हुए थे. चेतराम की गोली लगने के कारण मौत हो चुकी थी. वहीं उसकी बेटी और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

घरेलू विवाद के चलते रिटायर फौजी ने बेटी और पत्नी में गोली मार दी. इसके बाद सेल्फ डिफेंस में बेटी अलका ने पिता चेतराम को गोली मार दी है. इस घटना में रिटायर फौजी चेतराम की मौत हो गई है तो वहीं पत्नी और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details