उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जिला कारागार में बंद कैदियों की कलाइयां रह गईं सूनी, कोरोना बना कारण

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला कारागार में बंद कैदियों की कलाइयां इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर सूनी रह गईं. जेल में कोरोना संक्रमण न फैले, इसलिए जेल प्रशासन की ओर से कैदियों की बहनों को जेल में आने पर रोक लगा दी गई है.

etv bharat
जिला कारागार में बंद कैदियों की कलाइयां रही सूनी.

By

Published : Aug 4, 2020, 6:56 AM IST

मथुरा:कोरोना संक्रमण के चलते इस बार रक्षाबंधन पर जिला कारागार मथुरा में बंद कैदियों की कलाइयां सूनी रह गईं. संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार कोई भी बहन जेल में बंद अपने भाई को राखी बांधने जेल में नहीं जा सकती है. इसके बाद भी सोमवार को रक्षाबंधन के दिन कुछ बहनें जेल में बंद अपने भाइयों को राखी बांधने जिला कारागार पहुंचीं, लेकिन जेल प्रशासन की ओर से उन्हें अपने भाइयों से नहीं मिलने दिया गया.

जिला कारागार में बंद कैदियों की कलाइयां रही सूनी.



कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा पहली बार हुआ कि रक्षाबंधन के दिन जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध सकीं. जिला कारागार मथुरा में जेल प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण के कारण कैदियों को उनकी बहनों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. इस कारण अपने भाईयों से मिलने जिला कारागार पहुंची कई बहनें निराश होकर वापस लौट गईं. जेल में बंद अपने भाई को राखी बांधने पहुंची पिंकी ने बताया कि जेल प्रशासन के अधिकारियों ने भाई से नहीं मिलने दिया. इसलिए बिना भाई को राखी बांधे की वापस लौटना पड़ रहा है.

हालांकि, जेल प्रशासन की ओर से कैदियों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे वह अपने परिजनों से ऑनलाइन बातचीत कर सकते हैं. साथ ही फोन बूथ के माध्यम से भी कैदी अपने परिजनों से बात कर सकते हैं.

जेल प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जेल में संक्रमण न फैले, इसलिए कैदियों से किसी को मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैदी अपने परिजनों से बात कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details