मथुरा: जिले में त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली गई है. क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अवैध शराब पर अंकुश लगाने और अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील की कि रात 8:00 से 10:00 तक ही पटाखों को जलाएं और पटाखे किसी ऐसी जगह पर जलाएं, जहां किसी को परेशानी न हो.
मथुरा: दिवाली के त्योहार पर पुलिस ने कसी कमर - दिवाली के त्योहार पर पुलिस ने कसी कमर
यूपी के मथुरा में क्षेत्राधिकारी पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी ने लोगों से अपील की कि रात 8:00 से 10:00 तक ही पटाखों को चलाएं और पटाखे किसी ऐसी जगह पर चलाएं ताकि किसी को परेशानी न हो.
इसे भी पढ़ें-आगरा: कछुए की अवैध तस्करी कर रहे तीन लोग गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन ने बताया
पुलिस द्वारा त्योहारों को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध शराब का कारोबार करने वाले और अवैध हथियारों को लाने ले जाने वाले व्यक्तियों की धर-पकड़ तेज कर दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशानुसार लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की सघनता से जांच की जा रही है, जिससे कि त्योहारों के चलते किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. लगातार दिन-रात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.