उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में अवैध हथियार की फैक्ट्री का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

मथुरा में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.

मथुरा में मुठभेड़
मथुरा में मुठभेड़

By

Published : Mar 19, 2023, 2:19 PM IST

मथुराः जिले की थाना जैंत पुलिस और एसओजी टीम को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर धौरेरा के जंगलों में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. साथ ही मुठभेड़ कर पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना जैंत पुलिस और एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि धौरेरा के जंगलों में कुछ लोग अवैध हथियार बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल का घेराव किया. इस बीच पुलिस को एक जगह पर आग जलती हुई दिखी. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को ललकारा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश अकरम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.

एसपी के अनुसार, पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. दो अन्य बदमाश जिनके नाम भोला और नीरज हैं, उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से यहां अवैध शस्त्र के निर्माण की फैक्ट्री पकड़ी गई. इसमें पूर्ण रूप से बने हुए 12 तमंचे और बड़ी मात्रा में अर्ध निर्मित शस्त्र बरामद किए गए. इसके अलावा कारतूस और 35 खोखा भी बरामद किए गए. मौके पर शस्त्र बनाने के सारे उपकरण मौजूद मिले. इसमें भट्टी, हथौड़े, रेती, दरांती और नाल के कुछ पार्ट हैं, जिससे ये लोग यहां हथियार का निर्माण कर रहे थे. अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंःकांच फैक्ट्री का माल चोरी कर बेचने वाले 4 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details