उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने मंच से कहा- आग्रह करता हूं, न प्रयोग करें सिंगल यूज प्लास्टिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 करोड़ पशुधनों का साल में दो बार टीकाकरण करने की बात कही. इन पशुओं का बकायदा हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा. इसके साथ ही पीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी बात की.

मथुरा में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया.

By

Published : Sep 11, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 1:31 PM IST

मथुरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मथुरा पहुंचे हैं. यहां पर पीएम मोदी ने कई योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही पशुपालन के लिए भी कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी समेत मथुरा सांसद हेमा मालिनी मौजूद रहे.

केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान, उप्र पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, पशुधन राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद भी मंच पर मौजूद थे. पीएम मोदी ने मंच से ही जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे देश सेवा करने में आप सभी का समर्थन देने के लिए शीष झुकाता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से जनता और पशुपालकों को संबोधित किया-

मंच से योगी सरकार की प्रशंसाः
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की कोशिशों का ही परिणाम है कि मस्तिष्क ज्वर के मुद्दे पर संसद में कोई भी दिन बिना बात किए नहीं जाता था. योगी जी ने इस बीमारी के खिलाफ जिंदगी भर लड़ाई लड़ी, संसद को जगाया. बावजूद इसके कुछ लोगों ने इसे इन्हीं के माथे पर मढ़ दिया. पीएम ने कहा कि योगी जी के आंकड़ों पर देश को जरूर ध्यान देना चाहिए. हमने इस बीमारी से हजारों बच्चे खो दिए, बड़ी ही सफलता के साथ योगी जी की सरकार आगे बढ़ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए सभी को बधाई देता हूं और इसके साथ ही योगी जी को भी बधाई देता हूं.

प्लास्टिक न उपयोग करने के लिए पीएम ने लोगों से की अपील

  • प्लास्टिक से कचरे से होने वाली समस्या समय के साथ गंभीर होती जा रही है.
  • प्लास्टिक पशुओं की मौत का कारण बन रही हैं.
  • नदियों, झीलों, तालाबों में रहने वाले जीवों का प्लास्टिक निगलने के बाद जिंदा बचना मुश्किल हो जाता है.
  • हमें सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा पाना ही होगा.
  • इस वर्ष 2 अक्टूबर तक अपने घरों, दफ्तरों और कार्यक्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करें.
  • मैं सभी सामाजिक संगठनों और अन्य स्कूलों, क्लबों से, हर व्यक्ति से हृदय पूर्वक आग्रह करता हूं.
  • आप प्लास्टिक का जो कचरा इकट्ठा करेंगे उसे प्रशासन उठाएगा. उसे रिसाइकिल किया जाएगा.
  • जो नहीं हो सकता उसे सीमेंट फैक्ट्रियों या रोड बनाने में प्रयोग किया जाएगा.
  • इस तरह का काम गांव-गांव में किया जाना चाहिए,
  • कचरे से कंचन का प्रयास ही हमारे भविष्य को उज्जवल बनाएगी.
  • मैं आपसे लाल किले से भी इस बारे में बता चुका हूं. आज फिर इस विषय को उठा रहा हूं.
  • हमें तय करना होगा कि किसी भी खरीदारी के लिए बाजार में जाएं तो झोला, थैला, कपड़े का बैग जरूर लेकर जाएं.
  • दुकानदार प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें.
  • सरकारी दफ्तरों या कार्यक्रमों में मेटल या मिट्टी के बर्तनों की व्यवस्था हो.

जल संकट और पशु पालन पर भी बोले पीएम मोदीः
जल जीवन मिशन. हर घर जल पहुंचाने पर बल दिया जा रहा है. इसका लाभ किसानों और हमारी माताओं-बहनों को सुविधा मिलेगी. किसानों की आय बढ़ाने में पशुपालन, मुर्गी, मत्स्य पालन का महत्वपूर्ण योगदान है. हमने बीते 5 साल में डेयरी प्रोडक्ट के विस्तार के लिए कई कदम उठाए हैं. इस वर्ष कामधेनु आयोग बनाने का निर्णय लिया. किसानों पशु-पालकों की आय में 13 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है.

प्रधानमंत्री ने महिलाओं के साथ बैठकर उठाया कचरा:
मथुरा में पशुधन मेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्लास्टिक रिसाइकिल मशीन की प्रस्तुति की गई. इस दौरान प्लास्टिक का कचरा उठाने वाली महिलाएं मौजूद थीं. पीएम मोदी उनके बीच जाकर बैठ गए और उनके साथ मिलकर कचरे को अपने हाथों से अलग किया. महिलाओं से इस बारे में बात भी की.

युवाओं से किया आह्वान:
पीएम मोदी ने आइडिया प्रस्तुत करने के लिए युवाओं से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए आपके पास जो भी आइडिया हैं उन्हें लेकर हमारे पास आइए. हमारी तरफ से जो भी होगा, प्रयास किए जाएंगे. इसके साथ ही उनके लिए फंड की भी व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : Sep 11, 2019, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details