मथुराःसदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत टैंक चौराहे के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार एवं मोटरसाइकिल सवार दो से तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तो वहीं एक अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही गुस्साए अधिवक्ताओं ने कार चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और आनन-फानन में घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी गई. इसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, लेकिन गुस्साए अधिवक्ताओं ने जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की और पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की. इस बीच पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को वकीलों के चंगुल से छुड़ाया और समझा-बुझाकर गुस्साए अधिवक्ताओं को शांत कराया.