मथुराः वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव फैंचरी में दयानंद और उसके पड़ोस में रहने वाले नैहना के परिवार के बीच में रास्ते में पानी फैलाने को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 10 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं उपचार के दौरान 35 वर्षीय दयानंद की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है. साथ ही कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पानी फैलाने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत - दो पक्षों में संघर्ष
मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र में रास्ते में फैले पानी को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी की बात लाठी-डंडों तक पहुंच गई. वहीं इस घटना में घायल एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
दरअसल 28 नवंबर को वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव फैंचरी के रहने वाले दयानंद के परिजनों द्वारा घर की सफाई करते हुए रास्ते में कुछ पानी फैला दिया था. जिसके चलते पड़ोस में रहने वाले नैहना के परिजनों के साथ दयानंद के परिजनों की कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ी की बात लाठी-डंडे तक पहुंच गई. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 10 से अधिक लोग घायल हो गए.
पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी. जिसके बाद गुरुवार को उपचार के दौरान 35 वर्षीय दयानंद की मौत हो गई. मृतक के परिजनों द्वारा दोबारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.