मथुरा: जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र स्थित कृषि अनाज मंडी में कोरोना पॉजिटिव मजदूर मिलने से हड़कंप मच गया. बता दें कि आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 27 वर्षीय मजदूर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज जनपद फर्रुखाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. साथ ही वह करनाल में मजदूरी करता था. बताया जा रहा है रविवार सुबह हरियाणा से कई मजदूर यूपी-हरियाणा बॉर्डर पहुंचे थे.
मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि हरियाणा में फंसे यूपी के कई मजदूरों को लाने के लिए यूपी सरकार ने कई जनपदों से बसें भेजी थी. साथ ही हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर दर्जनों मजदूरों को जनपद कोसीकला के कृषि अनाज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखा गया. तभी करनाल से आए 27 वर्षीय मजदूर को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिलने से हड़कंप मच गया.