मथुरा:जनपद में टैंकर-ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अन्य 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी.
बस्ती का रहने वाला 33 वर्षीय राम भजन अपने अन्य साथियों के साथ माल लेकर फरीदाबाद से मथुरा के लिए टैंकर लेकर आ रहा था .जैसे ही वह छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी मेडिकल चौकी के नजदीक पहुंचा तो सामने से एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए टैंकर को टक्कर मार दी. हादसे में टैंकर चालक राम भजन की मौके पर ही मौत हो गई तो वही टैंकर में सवार अन्य 3 लोग घायल हो गए.