मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैत गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया. मथुरा से वृंदावन के लिए जा रहे ऑटो में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में ऑटो पलट गया. वहीं ऑटो में बैठे हुए 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पा मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 38 वर्षीय थानसिंह की मौत हो गई.
मथुरा: अज्ञात वाहन से ऑटो की भिड़ंत में एक की मौत, 3 घायल - वृंदावन थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक ऑटो में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई.
दरअसल, वृंदावन थाना क्षेत्र के चौमुंहा का रहने वाला 38 वर्षीय थानसिंह मथुरा में घरेलू सामान लेने के लिए आया था. जब वह वापस अपने घर ऑटो से जा रहा था, तभी जैत गांव के नजदीक किसी अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और उसमें बैठे हुए 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 38 वर्षीय थानसिंह की मौत हो गई.