मथुरा: टोल प्लाजा से टकराई बस, एक की मौत समेत 13 घायल - मथुरा खबर
07:37 March 14
बस चालक ने तोड़ा दम
मथुरा: जिले के मांट थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा से प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर टकरा गई. बस दिल्ली से गोरखपुर के लिए जा रही थी. बस में 40 लोग सवार थे. जिसमें 13 यात्री घायल हो गए थे और बस चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बस चालक को नींद आ जाने की वजह से हुआ हादसा.
दिल्ली से गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस जिले के मांट थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से टकरा गई. बस में 40 सवारी मौजूद थी. जिसमें 13 यात्री घायल हो गए हैं और बस चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करने के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
घायल नितेश मिश्रा ने बताया दिल्ली से गोरखपुर के लिए जा रही प्राइवेट बस शनिवार सुबह तड़के 2 बजे मांट टोल प्लाजा से बस टकरा गई. बस में कई सवारी मौजूद थी. बस चालक को नींद आ गई और बस टोल प्लाजा से टकरा गई. पुलिस मौके पर पहुंची थी और जिला अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है.