मथुरा: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक जनपद में 533 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 332 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. बुधवार को फिरोजाबाद की रहने वाली एक कोरोना पॉजिटिव महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
मथुरा में कोरोना संक्रमित महिला की उपचार के दौरान मौत - मथुरा में कोरोना की ताजा खबरें
यूपी के मथुरा में बुधवार को फिरोजाबाद की कोरोना पॉजिटिव महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला का इलाज जिले के एक निजी अस्पताल में चल रहा था.
कोरोना संक्रमित महिला की उपचार के दौरान हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण मौत हो गई. महिला का उपचार जनपद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. महिला काफी समय से बीमार चल रही थी. महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
तेजी से फैल रहा कोरोना
कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे विश्व में कहर बरपा रखा है. भारत भी इस जानलेवा वायरस से अछूता नहीं है. यह वायरस भारत में भी अपने पैर पसार कर कई लोगों की जानें ले चुका है और कई लोगों को संक्रमित कर चुका है. लगातार भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कई लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान भी गवां रहे हैं. सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि इस वायरस के फैलाव को किसी तरह से रोका जाए, लेकिन इसका कोई विशेष असर संक्रमण के फैलने पर नहीं पड़ा है.
मथुरा में 26 की कोरोना से मौत
मथुरा में भी अब तक 26 लोगों की इस संक्रमण ने जान ले ली है. जिले में 533 लोगों संक्रमित हैं. जनपद में रोजाना नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. प्रशासन लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों को संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहा है. बुधवार की सुबह भी फिरोजाबाद की एक महिला जिसका उपचार जनपद के निजी अस्पताल में चल रहा था. संक्रमण बढ़ने के कारण उसकी मौत हो गई.
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि अभी तक जनपद में 26 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. 14 नए मामले मंगलवार की देर रात्र तक सामने आए हैं, जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से हैं. इसमें कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से हैं तो कुछ शहरी क्षेत्रों से.
उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद की रहने वाली एक महिला, जो जनपद के एक निजी अस्पताल में उपचार करा रही थी. बुधवार को उनकी कोरोना संक्रमण के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई, क्योंकि फिरोजाबाद का मामला है, इसलिए जनपद के संक्रमित मरीजों में इनको शामिल नहीं किया जाएगा. केवल मथुरा में इनका इलाज चल रहा था. कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार मथुरा में ही महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.