उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: बारिश के मौसम में बढ़ा चर्म रोग के मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बारिश की वजह से जिला अस्पताल में चर्म रोग के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है.

बारिश से परेशान हुए लोग, जिले में बढ़ा चर्म रोग.

By

Published : Aug 20, 2019, 4:56 PM IST

मथुरा: इन दिनों बारिश के मौसम के चलते अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. बारिश ने अस्पतालों में चर्म रोगियों की संख्या भी बढ़ा दी है. जिला अस्पताल में इन दिनों बारिश के दौरान होने वाले चर्म रोगों से मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

बारिश से परेशान हुए लोग, जिले में बढ़ा चर्म रोग.

वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस ने बताया कि बारिश में फंगल इन्फेक्शन, एकाएक चमड़ी का रंग बदलना, शरीर पर दाने होना जैसी बारिश जनित बीमारियां सामने आ रही है. बारिश के दौरान चर्म रोगों से बच्चे भी अछूते नहीं है.
बारिश से हो रहे चर्म रोग-

  • बारिश के मौसम के चलते मथुरा के जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है.
  • मौसम के कारण कुछ मरीज वायरल बुखार और सर्दी जुखाम के है.
  • वहीं बारिश की वजह से चर्म रोग के मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ गई है.
  • बारिश के दौरान होने वाले चर्म रोगों के मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई.

सीएमएस ने बताया कि-

  • चर्म रोग होने पर लोग बिना चिकित्सक के परामर्श के दवा की दुकान से दवाइयां लेने लगते हैं.
  • इस तरह दवाई लेना बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है.
  • मरीजों को चाहिए कि वह चर्म रोग होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें.
  • बारिश के मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details