मथुरा: कान्हा की नगरी में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में प्रचार किया. इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस अहम भूमिका में नजर आएगी.
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार किया. राजसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा देर शाम वृंदावन पहुंचे, वहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वह बोले कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ और दिल्ली का सिंहासन अहंकार से ऊंचा हो चुका है. उसे देश और प्रदेश की जनता दिखाई नहीं देती. इनका अहंकार तोड़ने के लिए जनता इनको सबक सिखाएगी.
महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है. किसान की खेती चौपट हो गई है. व्यापारियों का व्यापार खत्म हो गया है. किसान की पगड़ी इन्हें दिखाई नहीं देती. आम आदमी के घर का बजट बिगड़ चुका है. ऐसी सरकार प्रदेश में रहने लायक नहीं है. पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस पार्टी एवं भूमिका में नजर आएगी. प्रदेश में बदलाव की राजनीति चल रही है.
ये भी पढ़ेंः यूपी पहुंचीं ममता दीदी का अखिलेश यादव ने किया स्वागत, बंगाल मॉडल से बढ़ाएंगीं बीजेपी की मुश्किलें...
उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी संघर्ष कर रही है. मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा लोगों तक पहुंचाया गया है. कांग्रेस ने ज्यादातर महिलाओं को टिकट थमाया है. एग्जिट पोल को लेकर कहा कि यह पूंजीपतियों द्वारा खरीदा गया है. एग्जिट पोल टीवी चैनलों पर बताया जाता है. हरियाणा में भी जो हुआ सब आप लोगों के सामने हैं. एग्जिट पोल पर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप