मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुजावली रोड पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया.
बरचावली गांव के हैं मृतक
बताया जा रहा है कि मां केला देवी और उनका बेटा झम्मन मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुखरारी से अपने घर बरचावली गांव लौट रहे थे, उसी दौरान एक अनियंत्रित ओवरलोड ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.