उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पानी भरने को लेकर खूनी संघर्ष, 10 से ज्यादा घायल

यूपी के मथुरा में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

By

Published : Dec 1, 2019, 6:04 PM IST

etv bharat
पानी के लिए विवाद.

मथुरा:जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लोहवन में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए. इस घटना में करीब 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से 4 लोगों को हिरासत में लिया है और घटना की जांच में जुटी है.

पानी को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष.

पानी के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष

  • घटना जमुनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव लोहवन की है.
  • गांव लोहवन निवासी 28 वर्षीय सुभाष के यहां समर्सिबल लगा हुआ है.
  • समर्सिबल से पानी भरने के लिए पड़ोसी चंदन और उसके परिजन आया करते थे.
  • रविवार को जब चंदन समर्सिबल पर पानी भरने के लिए आया तो सुभाष के भाई बबलू ने इसका विरोध करते हुए वहां से भगा दिया.
  • चंदन द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को देने के बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले.
  • मारपीट में 12 लोग दोनों पक्षों की ओर से घायल हो गए.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details