उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में मैनेजर के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी फरार - crime in mathura

मथुरा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां 19 वर्षीय युवती के साथ बदमाशों ने दुराचार करने का प्रयास किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

molestation with manager mathura
हाइवे थाना

By

Published : Oct 14, 2020, 8:19 AM IST

मथुरा: जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी लूट, चोरी, अपरहण, हत्या और दुराचार जैसी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला हाईवे थाना क्षेत्र में देखने को मिला. यहां एक क्लाइंट को प्लॉट दिखाने जा रही एक महिला मैनेजर को हथियारबंद बदमाशों ने दबोच लिया और उसके साथ न केवल छेड़छाड़ की गई बल्कि दुराचार करने का भी प्रयास किया गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल दीपांजलि डेवलपर की मैनेजर 19 वर्षीय युवती अपने क्लाइंट को प्लॉट दिखाने के लिए हाईवे थाना क्षेत्र में गई थी. इसी दौरान चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने युवती को दबोच लिया और छेड़खानी करने लगे. युवती के साथ दुराचार करने का भी प्रयास किया गया. इस दौरान किसी युवक द्वारा पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना हाईवे पर एक 19 वर्षीय पीड़िता द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था. युवती के साथ मारपीट गाली-गलौज और दुष्कर्म के प्रयास की घटना चार अभियुक्तों द्वारा की गई है. सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना के संबंध में कुछ वीडियो फुटेज भी प्राप्त हुए हैं. जिसकी गहराई से छानबीन जारी है.

पीड़िता ने बताया कि "मैं अपने क्लाइंट को प्लॉट दिखाने के लिए गई थी. वहां तकरीबन चार लोग आए और मेरे साथ उन लोगों ने अभद्रता करना शुरू कर दिया. मुझे हथियार दिखाकर जमीन पर गिरा दिया और मेरे साथ दुराचार करने का प्रयास करने लगे .जब मैंने शोर मचाया तो आस-पास के लोग आए, जिन्हें देखकर वह लोग भाग गए. जिन लोगों ने मेरे साथ अभद्रता की उन सभी लोगों के मुंह ढके हुए थे. मैं पुलिस से मांग करती हूं कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details