उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रशासन की कार्रवाई से ईंट-भट्टा संचालक परेशान - वायु प्रदूषण

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है, जिसको लेकर प्रशासन लगातार ईंट-भट्ठा संचालकों पर कार्रवाई कर रहा है, जिससे ईंट-भट्टा संचालक परेशान हैं.

प्रशासन की कार्रवाई से परेशान ईंट-भट्ठा संचालक.

By

Published : Nov 22, 2019, 10:06 AM IST

मथुरा: जिले में बढ़ता हुआ प्रदूषण देख प्रशासन भी सतर्क हो गया है, जिसके चलते बुधवार को सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे ईंट-भट्ठों पर खनन विभाग, प्रदूषण विभाग और अग्निशमन विभाग द्वारा कार्रवाई कर आधा दर्जन से अधिक ईंट-भट्टों के अनापत्ति प्रमाणपत्रों की जांच की गई.

प्रशासन की कार्रवाई से परेशान ईंट-भट्ठा संचालक.

प्रदूषण के चलते जिला प्रशासन सतर्क
प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग द्वारा चल रहे काम के ऊपर पानी डालकर काम को बंद करवा दिया गया और कार्रवाई की गई, जिसके चलते परेशान होकर आज सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईंट-भट्टा चलाने वाले संचालक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ईंट-भट्टा संचालकों ने बताया कि करीब 11 माह पूर्व ही अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लगा रखा है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके चलते उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल पाए हैं.

ये भी पढ़ें:-जौनपुर: योगी सरकार का सड़कें गड्ढा मुक्त कराने का फरमार हवा-हवाई!

प्रशासन द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र न होने के कारण ईंट-भट्टा संचालकों पर कार्रवाई की जा रही है और उनका कार्य रुकवा दिया जा रहा है, जिसके चलते लगभग सभी ईंट-भट्टा संचालकों पर इस कार्रवाई का असर हो रहा है और उन्हें परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details