उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: शराब की दुकान में चोरी, दो गिरफ्तार - vrindavan police

रविवार को पुलिस ने शराब की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 शराब की पेटियां बरामद हुई हैं. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

etv bharat
वृंदावन पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2020, 7:35 AM IST

मथुरा:थाना वृंदावन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब अंग्रेजी शराब की दुकान में 26 अप्रैल की रात को अज्ञात चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए शराब की 24 पेटियां चोरी कर ली थीं. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगला रामताल रोड स्थित पुलिया के समीप से दो आरोपियों को धर दबोचा.

क्षेत्राधिकारी सदर रमेशचंद तिवारी ने बताया कि 26 अप्रैल की रात को सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी हो गई थी. दुकान से करीब 24 पेटियां चोरों ने चुराई थीं. पुलिस चोरों को पकड़ने के प्रयास कर रही थी. वहीं रविवार को वृंदावन पुलिस को सफलता मिली. चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 पेटी शराब बरामद हुई है.

फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश

दो आरोपियों भगवान सिंह और भोपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह जैत के ही रहने वाले हैं. भोपाल सिंह 307 में भी वंचित है. अभी तीन और अभियुक्त है जो पकड़ से दूर हैं. पुलिस आरोपी रवि, मुकेश, सूरज को पकड़ने का प्रयास कर रही है. आरोपियों ने सूरज को ही शराब बेची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details