उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो गैंग, लूटपाट के बाद ऐसे करता था हत्या

मथुरा पुलिस ने लोगों को ऑटो-टेंपो में बिठाकर उनके साथ लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग के सदस्य लूटपाट का विरोध करने वाले की हत्या कर देते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 18, 2020, 10:22 PM IST

मथुरा:जिले की पुलिस ने टेंपो में बैठी सवारियों को लूटने और उनकी हत्या करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरोह लोगों को ऑटो में बिठाकर लूटपाट करता था. लूटपाट का विरोध करने वाले की गला घोंटकर हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक देते थे.

व्यापारी का शव झाड़ियों में फेंका
ऐसी ही एक घटना 14 नवंबर को राया थाना क्षेत्र में हुई थी. वहां एक व्यापारी की हत्या कर गैंग के सदस्यों ने उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने बताया कि ऑटो गैंग के तीन सदस्यों को मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को दिलीप अग्रवाल नाम के व्यापारी घर से बाहर निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे. अगली सुबह जमुनापार थाना क्षेत्र में उनका शव बरामद हुआ था. उसी दिन 11 तारीख से गायब चल रहे विक्रम नाम के व्यक्ति का शव भी थाना कोतवाली क्षेत्र से बरामद हुआ था.

एसपी सिटी ने किया अभियान का निरीक्षण
इन घटनास्थलों का निरीक्षण करने के बाद जांच की गई तो पुलिस को लगा कि इन वारदातों में आपस में संबंध हो सकता है. इन वारदातों के खुलासे के लिए 5 टीमें लगाई गई थीं. थाना राया, थाना जमुनापार, वृंदावन, स्वाट और एसओजी. एसपी सिटी इस पूरे अभियान का निरीक्षण कर रहे थे.

यमुना नदी में फेंका था शव
पहली वारदात में शव को यमुना नदी में फेंक दिया था. दूसरी वारदाम में भी यही प्रयास था, लेकिन किसी कारण से आरोपी शव को यमुना नदी में नहीं फेंक पाए और उन्होंने शव को जमुनापार थाना क्षेत्र में झाड़ियों में शव फेंक दिया. इस वारदात में प्रयुक्त ऑटो को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढे़ं-मथुरा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details