मथुरा : जिले के बलदेव थाना क्षेत्र की रहने वाली रामवती नाम की महिला ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस लाइन चौकी के सामने बीच रोड पर बैठकर हंगामा करना शुरू कर दिया. राहगीरों द्वारा महिला को काफी समझाने का प्रयास किया गया. इससे बावजूद वह नहीं मानी. पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे शांत कराया. इसके बाद महिला सड़क से हटी.
रामवती का आरोप है कि एक महिला उसे अपने साथियों के साथ मिलकर लगातार प्रताड़ित कर रही है. कुछ दिनों पूर्व जब महिला सब्जी लेने के लिए जा रही थी तो उस महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की .जब वह थाने पहुंची तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी. महिला ने बताया कि महावीर से उसका विवाद चल रहा है. रामवती ने उस पर एफआईआर दर्ज करा रखी है. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इसी मामले में महावीर सिंह की एक महिला मित्र लगातार उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रही है. ऐसा न करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर रही है.