उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस - मथुरा अपराध समाचार

यूपी के मथुरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता अपने कमरे में फांसी पर लटकती हुई पायी गई है. यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है.

विवाहिता ने की आत्महत्या
विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : May 2, 2020, 10:56 AM IST

मथुरा:ससुराल में 18 वर्षीय विवाहिता का कमरे में फंदे पर लटका हुआ शव मिला. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमला नगर में 18 वर्षीय विवाहिता रजनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लटका हुआ मिला. ससुराल पक्ष का कहना है कि गुरुवार सुबह पति के घर से बाहर जाने के बाद रजनी ने अपने घर का काम पूरा किया और अपने कमरे में चली गई. जब रजनी को बुलाने के लिए आवाज लगाई गई तो वह नहीं आयी.

ससुराल वालों का कहना है कि जब कमरे के अंदर रजनी को देखने के लिए गए तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देखा कि रजनी की लाश पंखे से लटकी हुई थी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

क्षेत्राधिकारी छाता जगदीश कालीरमन ने बताया कि अभी तक परिजनों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. क्योंकि मृतका के माता-पिता दिल्ली में क्वारंटाइन हैं. मृतका के अन्य रिश्तेदारों के बयानों के आधार पर घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details