मथुरा : कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैंस भगोरा के रहने वाले 65 वर्षीय रमेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई, जब पड़ोसी द्वारा सूचना दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. जब परिजन जिला अस्पताल में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए, वह मृत व्यक्ति कोई और नहीं रमेश ही था. मूर्छित अवस्था में किसी व्यक्ति को रमेश गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पर पड़ा हुआ मिला था, जिसके द्वारा उपचार के लिए रमेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, घर से टहलने के लिए निकला था बाहर - भैंस भगोरा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक घर से टहलने के लिए बाहर निकला हुआ था. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
19 दिंसबर से था लापता
दरअसल, 19 दिसंबर की सुबह रमेश अपने घर से टहलने के लिए कहकर निकला था, लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा. देर रात होने के बाद परिजनों द्वारा रमेश की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
जांच में जुटी पुलिस
सोमवार को परिजनों को पड़ोसी युवक द्वारा यह सूचना दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति जो कि रमेश जैसा प्रतीत हो रहा है, उसकी जिला अस्पताल मथुरा में उपचार के दौरान मौत हुई है. जैसे ही परिजनों को यह जानकारी लगी तो परिजन जिला अस्पताल मथुरा पहुंचे. यहां मृत व्यक्ति कोई और नहीं रमेश ही था, जिसके बाद परिजनों द्वारा इलाकाई पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी.