मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत माल गोदाम रोड पर 50 वर्षीय अधेड़ का पेड़ से लटका हुआ शव मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पेड़ से लटका शव मिलने से मचा हड़कंप
- मामला हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत माल गोदाम के पास का है.
- गोदाम के पास एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.
- स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और उसकी तलाशी ली तो उसमें आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला.
- शव की पहचान 50 वर्षीय जयप्रकाश चौहान पुत्र रूप सिंह चौहान निवासी इंदौर के रूप में हुई.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी.