मथुरा:जनपद में टिड्डियों ने कई गांवों में हमला किया. टिड्डी के हमले से किसान भयभीत हो गये. आनन-फानन में मामले की जानकारी कृषि विभाग को दी गई. इसके बाद कृषि विभाग की पूरी टीम प्रभावित क्षेत्रों में गई. किसानों को जागरूक करते हुये टिड्डियों को भगाया गया. इस दौरान बलदेव गांव में टि़ड्डियों ने करीब 5 बीघे जमीन की फसल को बर्बाद कर दिया. कृषि अधिकारी का कहना है कि फिलहाल जनपद से टिड्डियों का दल राजस्थान के भरतपुर की तरफ जा चुका है.
मथुरा में टिड्डी दल ने किया हमला - कृषि अधिकारी धुरेंद्र कुमार
यूपी के मथुरा में मंगलवार को आगरा से टिड्डियों के दल ने जनपद मथुरा के कई गांवों में हमला बोल दिया. कृषि अधिकारी धुरेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद के कई गांव में टिड्डियों ने हमला किया था. समय रहते टिड्डियों को भगाया गया. फिलहाल बलदेव के गांव कारव में करीब 5 बीघा ढेंचे को टिड्डियों के दल ने बर्बाद किया है.
दरअसल, मंगलवार को आगरा से टिड्डियों के दल ने जनपद मथुरा के कई गांवों में हमला बोल दिया. आसमान में टिड्डियों के दल को किसानों ने देखा तो वह भयभीत हो गये. आनन-फानन में कृषि विभाग को टिड्डियों के आक्रमण की सूचना दी गई. कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में गईं. किसानों को जागरूक करने के साथ ही टिड्डियों को प्रभावित क्षेत्रों से भगाया गया. कृषि अधिकारी धुरेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद के कई गांव में टिड्डियों ने हमला किया था. समय रहते हुये टिड्डियों को भगाया गया. फिलहाल बलदेव के गांव कारव में करीब 5 बीघा ढेंचे को टिड्डियों के दल ने बर्बाद किया है. बाकी गांवों में हल्का-फुल्का नुकसान देखा गया है. कृषि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में रसायन उपलब्ध है.
कृषि विभाग की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में जाकर किसानों को जागरूक कर रही हैं. उन्हें बता रही हैं कि वह किस तरह से टिड्डियों के दल से छुटकारा पा सकते हैं. फिलहाल टिड्डियों का दल राजस्थान भरतपुर की तरफ चला गया है. आगे अगर टिड्डियों का दल जनपद की तरफ रुख करता है तो उसके लिए कृषि विभाग पूरी तरह से तैयार है. हमारे पास पर्याप्त मात्रा में रसायन है. किसानों को जागरूक कर दिया गया है. फायर ब्रिगेड की टीम भी पूरी तरह से तैयार है.