मथुरा: जिले में बार एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ग्रामीण न्यायालय का विरोध किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर नगर मजिस्ट्रेट को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन ज्ञापन सौंपा.
मथुरा: ग्रामीण न्यायालय के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन - mathura news
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर विरोध किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
वकीलों का प्रदर्शन.
जानिए क्यों हुआ प्रदर्शन-
- जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
- अधिवक्ताओं का कहना था कि जिस तरह से मांट क्षेत्र में ग्रामीण न्यायालय की स्थापना की गई है, वह सरासर गलत है.
- अभी वहां पर बिल्डिंग भी बनकर तैयार नहीं हुई है और वहां कर्मचारी की तैनाती कर दी गई है, जिससे तमाम लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.
- अधिवक्ताओं ने कहा कि इसका बार एसोसिएशन पूरी तरह से विरोध करता है और ग्रामीण न्यायालय को बंद कराने की मांग करता है.