उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा पहुंचे सांसद जयप्रकाश निषाद, कहा- अखिलेश को लग चुकी है सत्ता की वैक्सीन - मथुरा में जयप्रकाश निषाद

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रविवार को राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश को सत्ता की वैक्सीन लग चुकी है, इसलिए कोई और वैक्सीन पसंद नहीं आ रही है.

जयप्रकाश निषाद
जयप्रकाश निषाद

By

Published : Jan 11, 2021, 12:37 PM IST

मथुरा: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और प्रदेश के पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद रविवार को वृंदावन पहुंचे. उनके मथुरा पहुंचने पर निषाद समाज के लोगों ने गौरानगर कॉलोनी स्थित एकलव्य बारातघर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. राज्यसभा सांसद ने यहां गरीब और असहाय वर्ग के लोगों को कंबल वितरित किया.

जयप्रकाश निषाद ने अखिलेश पर साधा निशाना.

इस मौके पर जयप्रकाश निषाद ने कहा कि 70 सालों से सरकारें जो कार्य नहीं कर पाईं, वह काम भाजपा ने कर दिखाया है. 70 सालों में किसी भी सरकार ने निषादराज पर निगाह नहीं डाली थी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, इसके बाद से अगर वह श्री राम का मंदिर बना रहे हैं तो वहीं श्रीश्रृंगेरपुर में निषाद राज के किले में उनका मंदिर और सौंदर्यीकरण का कार्य भाजपा करा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने एक मछुआरे के बेटे को राज्यसभा तक पहुंचा दिया, जिससे पूरे देश के मछुआरे समाज के लोगों का मान सम्मान बढ़ा है.

जयप्रकाश निषाद ने किसान आंदोलन के सवाल पर नए कृषि कानूनों को किसान की स्वतंत्रता वाला बताया. वहीं कोरोना वैक्सीन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें सत्ता की वैक्सीन लग चुकी है. अब उनकी सत्ता नहीं आने वाली है. इसलिए उन्हें परेशानी हो रही है और यह वैक्सीन उन्हें पसंद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details