मथुरा: गोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रज वसुंधरा कॉलोनी में कोरोना के संदिग्ध मरीज होने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी डॉक्टरों की टीम के साथ कॉलोनी पहुंच गए.
मथुरा: ब्रज वसुंधरा कॉलोनी में कोरोना संदिग्ध के मिलने की सूचना से मचा हड़कंप
यूपी के मथुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, ब्रज वसुंधरा कॉलोनी में कोरोना के संदिग्ध मरीज होने की सूचना पुलिस को मिली. आनन-फानन में भारी पुलिस बल और डॉक्टरों की टीम ने पहुंचकर वहां रह रहे लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराया. मरीज न मिलने पर राहत की सांस ली.
कोरोना के संदिग्ध
कॉलोनी में रह रहे लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया और मरीज न मिलने पर राहत की सांस ली. इसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने कॉलोनी प्रशासन को सख्त हिदायत दी कि वह बिना अनुमति के किसी भी विदेशी को कॉलोनी में न ठहराएं.
बताया जा रहा है कि वसुंधरा कॉलोनी में कई विदेशी नागरिक रह रहे थे. बीते दिनों उनके द्वारा झुंड में रहकर संकीर्तन करने का वीडियो भी सामने आया था. जिसे लेकर कॉलोनी में कोरोना संक्रमण फैलने के कयास लगाए जा रहे थे.