उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल - district hospital mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं साथ में जा रही उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत.

By

Published : Jul 4, 2020, 10:52 PM IST

मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुगर फैक्ट्री के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर टेम्पो में टक्कर मार दी, जिसके चलते टेम्पो पलटने से उसमें बैठे 58 वर्षीय श्रीकृष्ण भार्गव और उनकी पत्नी सड़क पर जा गिरे. वहीं हादसे में श्रीकृष्ण भार्गव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

कार के टेम्पो में टक्कर मारने से हुआ हादसा
छाता थाना क्षेत्र निवासी 58 वर्षीय श्रीकृष्ण भार्गव पत्नी के साथ आगरा से दवा लेकर वापस मथुरा के लिए निकले थे. इस दौरान छाता क्षेत्र जाने के लिए उन्हें कोई वाहन नहीं मिला, जिसके चलते उन्होंने एक टेम्पो किराए पर लिया और घर के लिए निकल पड़े. जैसे ही टेम्पो में सवार होकर पति-पत्नी छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुगर फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही कार ने अनियंत्रित होकर टेम्पो में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से टेम्पो पलट गया और दोनों लोग सड़क पर गिर गए, जिसके चलते श्रीकृष्ण भार्गव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

आगरा से लौटते समय हादसा
दरअसल पति-पत्नी आगरा से दवा लेकर आ रहे थे, लेकिन बस ने दोनों को मथुरा में उतार दिया. उन्हें मथुरा से छाता आने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, जिसके चलते वह किराए पर टेम्पो लेकर घर के लिए आ रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए. सड़क हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details