उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः गोवर्धन में श्रीमद्भागवत कथा और होली उत्सव का आयोजन

मथुरा के गोवर्धन में श्रीमद्भागवत कथा और छप्पन भोग मनोरथ के बीच होली उत्सव का आयोजन किया जाएगा. 2 मार्च को दानघाटी मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी. भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे.

भगवतोत्सव का आयोजन
भगवतोत्सव का आयोजन

By

Published : Mar 1, 2020, 5:10 PM IST

मथुराः गोवर्धन तलहटी के गिरवर निकुंज प्रांगण में सात दिवसीय भगवतोत्सव का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में छप्पन भोग मनोरथ के बीच होली उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा. भगवतोत्सव के उपलक्ष्य में 2 मार्च को दानघाटी मंदिर में 108 विद्वान ब्राह्मण के मंत्रोच्चारण के बीच कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी .

होली उत्सव का आयोजन.

महोत्सव में आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे. आचार्य बद्रीश ने बताया कि प्रतिदिन 108 विद्वतजन सस्वर मूल पाठ करेंगे. 6 मार्च शुक्रवार को श्री गिर्राज पूजन छप्पन भोग मनोरथ के बीच देश के कोने-कोने से आए भक्तों के साथ होली खेली जाएगी.

पढ़ें-मथुरा: बरसाना में लड्डू मार होली की तैयारियां शुरू

महोत्सव में कलश शोभायात्रा, श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य मंगलाचरण, 3 मार्च को नारद व्यास संवाद, पांडव चरित्र सुखदेव आगमन, 4 मार्च को कपिल देवहुति संवाद, 5 मार्च को वामन अवतार, राम जन्म, नंद उत्सव का आयोजन होगा. होली 6 मार्च से 8 मार्च तक खेली जाएगी. कथा एवं प्रवचन 3 बजे से शाम 7 बजे तक होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details