मथुराः गोवर्धन तलहटी के गिरवर निकुंज प्रांगण में सात दिवसीय भगवतोत्सव का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में छप्पन भोग मनोरथ के बीच होली उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा. भगवतोत्सव के उपलक्ष्य में 2 मार्च को दानघाटी मंदिर में 108 विद्वान ब्राह्मण के मंत्रोच्चारण के बीच कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी .
महोत्सव में आचार्य मृदुल कृष्ण शास्त्री श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे. आचार्य बद्रीश ने बताया कि प्रतिदिन 108 विद्वतजन सस्वर मूल पाठ करेंगे. 6 मार्च शुक्रवार को श्री गिर्राज पूजन छप्पन भोग मनोरथ के बीच देश के कोने-कोने से आए भक्तों के साथ होली खेली जाएगी.