मथुरा : लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण का मतदान आगामी 18 अप्रैल को होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. राया क्षेत्र के दर्जनों गांव में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने जनसंपर्क किया. इस बीच वह राया के सादाबाद रोड पहुंची जहां स्थानीय लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया . वहीं हेमा मालिनी के पति अभिनेता धर्मेंद्र भी पत्ती के प्रचार के लिए मथुरा पहुंच गए हैं.
मथुरा: हेमा मालिनी ने झोंकी ताकत, पति धर्मेंद्र भी पहुंचे कृष्ण नगरी - mathura news
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जोर शोर से जनसंपर्क और सभाएं करने में जुटे हुए हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों से जनसंपर्क किया जा सके इसके लिए विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा दिन रात जनसंपर्क किया जा रहा है.
लोगों से जनसंपर्क करतीं हुई हेमा मालिनी
वोट करने की अपील की
- हेमा ने लोगों से18 अप्रैल को वोट करने की अपील की.
- वहीं गठबंधन और कांग्रेस पर भी साधा निशाना
- हेमा मालिनी ने कहा यह झूठ का गठबंधन है, जो अपने आप को महागठबंधन कहता है
- अधिक समय ना होने के कारण विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा दिन रात एक कर के जनसंपर्क किया जा रहा है .
- ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए की जा रही हैं सभाएं
- मथुरा में आगामी 18 अप्रैल को होना है मतदान
- इसी क्रम में सांसद हेमा मालिनी ने राया क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किया जनसंपर्क