मथुरा: अपने शौक पूरा करने के लिए 8 वर्ष की आयु से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त सुखबीर उर्फ चौटाला को जीआरपी मथुरा छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाता बरसाना तिराहा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है. यह शातिर किस्म का अपराधी अपनी गैंग के साथ कई लूट, चोरी, डकैती की घटनाओं को रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर अंजाम दे चुका है. काफी समय से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
क्या है अपराधिक इतिहास
अभियुक्त सुखबीर उर्फ चौटाला उर्फ कालिया छात्र किस्म का अपराधी है, जो अपनी गैंग के साथ मिलकर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. सुखबीर 8 वर्ष की उम्र से ही ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चने बेचने लगा था. लेकिन अधिक पैसे कमाने के लिए उसने अपराध की तरफ रुख कर लिया और वह छोटी-छोटी चोरियां करने लगा. धीरे-धीरे उसकी अपराध करने की प्रवृत्ति बढ़ती गई और वह इस चोरी के पैसे से अपने शौक पूरे करने लगा. सुखबीर की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उसके शौक भी बढ़ने लगे, जिन्हें पूरा करने के लिए और अधिक पैसे की आवश्यकता होने लगी. जिसके लिए वह अब बड़ी चोरी की योजना बनाने लगा. कई बार जेल जाने के बाद सुखबीर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बना लिया, जिसका वे स्वयं गैंग लीडर बन गया.